बाघल टुडे (दाड़लाघाट):- पुलिस थाना दाड़लाघाट में एक व्यक्ति के खिलाफ अवैध रूप से शराब बेचने को लेकर मामला दर्ज हुआ है। मिली जानकारी के अनुसार बीते रविवार दाड़लाघाट पुलिस जब इलाके में गश्त पर थी तो उन्हें गुप्त सूचना मिली कि बृजलाल जो मांगू बाजार में चाय वह मिठाई की दुकान चलाता है, वह अपनी दुकान में अवैध रूप से देसी व अंग्रेजी शराब बेचने का धंधा करता है। पुलिस टीम ने सूचना मिलते ही बृजलाल (49 वर्षीय) पुत्र देवीराम,गांव व डाकघर मांगू तहसील अर्की जिला सोलन की दुकान पर रेड डाली गई तो दुकान की तलाशी लेने पर 21 पेटियां (252 बोतलें) व एक खुली गत्ता पेटी,जिसमें छह बोतले शराब (कुल 258 बोतलें) देसी मार्का संतरा नंबर वन फॉर सेल इन एचपी बरामद की गई।
दुकानदार बृजलाल इस भारी मात्रा में रखी शराब को पुलिस को कोई भी वैध लाइसेंस व परमिट पेश नहीं कर सका । जिस पर कार्रवाई करते हुए पुलिस थाना दाड़लाघाट ने एचपी एक्स की धारा 39(1)( ए) के तहत मामला दर्ज कर लिया है। जांच के दौरान पाया गया कि इस आरोपी के खिलाफ पहले भी पुलिस थाना दाड़लाघाट में कुल दो अभियोग जिनमे एक शराब तस्करी का तथा एक मारपीट की धाराओं के अंतर्गत दर्ज है । मामले की पुष्टि करते हुए डीएसपी दाड़लाघाट संदीप शर्मा ने कहा कि पुलिस ने मामला दर्ज कर आगामी कार्यवाही शुरू कर दी है।