बाघल टुडे (दाड़लाघाट):- दाड़लाघाट,पीपलूघाट संपर्क मार्ग पर वन परिक्षेत्र दाड़लाघाट की वन मित्र भर्ती के लिए वीरवार को शारीरिक दक्षता व मापदंड परीक्षा हुई। दाड़लाघाट वन परिक्षेत्र अधिकारी संयम मुनौला ने बताया कि इस परीक्षा में 280 युवाओं ने आवदेन किया। उन्होंने बताया कि इस परीक्षा में 280 में से 222 प्रार्थियों ने भाग लिया। उन्होंने बताया कि 172 अभ्यर्थी इस परीक्षा में पास हुए। इन युवाओं की हाइट और चेस्ट नापी गई। इसके बाद 5,000 मीटर की दौड़ हुई। क्वालीफाई करने लिए इसे आधे घंटे में पूरा करना था। दाड़लाघाट वन परिक्षेत्र अधिकारी संयम मुनौला ने बताया कि 50 प्रार्थी परीक्षा में असफल रहे। उन्होंने बताया कि महिला अभ्यर्थियों के लिए 9 फरवरी को फिजिकल टेस्ट आयोजित किया जाएगा।