बाघल टुडे (अर्की):- बातल पंचायत के आंगनबाड़ी केंद्र शियुरी में पंचायत स्तरीय वो दिन योजना के तहत शिविर का आयोजन किया गया । इस कार्यक्रम की अध्यक्षता वृत दो के पर्यवेक्षक राहुल कौशल के द्वारा की गई । कार्यक्रम के दौरान पोषण अभियान के तहत गर्भवती महिला की गोदभराई रस्म निभाई गई । वृत्त पर्यवेक्षक राहुल कौशल ने 1000 सुनहरे दिन के बारे में जानकारी देते हुए बताया कि प्रथम 1000 दिन बच्चों के भविष्य को सफल बनाने का एक अनूठा अवसर है । इसमें तीव्र गति से बच्चों का शारीरिक एवं मानसिक विकास होता है। इसके साथ ही वो दिन योजना के बारे में भी जानकारी दी गई । जिसके तहत बताया गया की मासिक धर्म के दौरान बरती जाने वाली विभिन्न सावधानियों के प्रति किशोरियों व महिलाओं को जागरूक किया गया । आईसीडीएस की योजनाओं के बारे में भी विस्तार से जानकारी दी गई । इस मौके पर आंगनबाड़ी कार्यकर्ता सुदेश,धनदेई,आंगबाड़ी सहायिका कांता,आशा वर्कर सुनीता बंसल व सुनीता देवी भी मौजूद रही ।