बाघल टुडे (ब्यूरो):- राज्य की सहकारी सभाएं अब कम्प्यूटरीकृत होंगी। इस बात का ऐलान बंगलूरु में नैफस्कॉब मंत्रणा बैठक में देवेंद्र श्याम ने किया। हिमाचल प्रदेश राज्य सहकारी बैंक के अध्यक्ष व नैफस्कॉब के उपाध्यक्ष देवेंद्र श्याम ने गुरुवार को बंगलूरु, कर्नाटक में नैफस्कॉब द्वारा आयोजित क्षेत्रीय मंत्रणा बैठक में भाग लिया। बैंक के प्रबंध निदेशक श्रवण मांटा भी इस बैठक में मौजूद रहे। इस बैठक का शुभारंभ कर्नाटक के मुख्यमंत्री सिद्धारमैया ने किया। बैठक का आयोजन सहकारी बैंकों की नैफस्कॉब मुंबई द्वारा केंद्र सरकार के सहकारिता मंत्रालय की पहल पर किया गया। देविंद्र श्याम ने कहा कि केंद्र सरकार की सहायता से सहकारी सभाओं के कम्प्यूटरीकरण की जो मुहिम आरंभ की गई है, उस कार्य को गति प्रदान कर जल्दी पूरा किया जाए ताकि इन सभाओं में व्यवसाय विविधीकरण को आरंभ कर उन्हें व्यवसाय के प्रचुर अवसर प्राप्त हो सकें।
कर्नाटक सरकार में सहकारिता मंत्री केएन रजाना के अलावा नैफस्कॉब के अध्यक्ष के. रविंद्र राव, प्रबंध निदेशक भीमा सुब्रह्मण्यम व समस्त राज्यों के सहकारी बैंकों व दक्षिण भारत के राज्य सहकारी बैंकों और केंद्रीय सहकारी बैंकों के अध्यक्षों व प्रबंध निदेशकों ने भी इस बैठक में भाग लिया। इस बैठक में दक्षिण क्षेत्र के सभी प्रदेशों के सहकारी बैंकों व केंद्रीय सहकारी बैंकों के प्रतिनिधियों ने चर्चा में भाग लिया और सहकारी क्षेत्र से जुड़े संस्थानों व सहकारी सभाओं में गुणात्मक सुधार, नई व्यसायिक योजनाओं के समावेश और व्यवसाय विविधीकरण हेतु अपने सुझाव दिए।