अर्की के पपलोटा में फसल विचार गोष्टी के जरिए इफको द्वारा किसानों को दी गई नैनो उर्वरक की जानकारी ।

बाघल टुडे (अर्की):- उपमंडल अर्की के पपलोटा गांव में नैनो उर्वरकों के उपयोग हेतु इफको द्वारा फसल विचार गोष्ठी का आयोजन किया गया। जिसमें अस्सी प्रगतिशील किसानों ने भाग लिया । कार्यक्रम में मुख्य रूप से इफको की ओर से राज्य विपणन प्रबंधक भुवनेश पठानिया उपस्थित रहे। भुवनेश पठानिया ने किसानों को इफको द्वारा निर्मित विश्व प्रथम नैनो यूरिया तरल एवं नैनो डीएपी के बारे में इसे इस्तेमाल करने के लिए जागरूक किया । उन्होंने कहा कि नैनो यूरिया आधुनिक तकनीक द्वारा निर्मित एक तरल उत्पाद है और आम यूरिया खाद का एक पर्यावरण हितैषी विकल्प है। साथ ही कृषि में नवीनतम तकनीकों पर आधारित उत्पादों जैसे नैनो यूरिया तरल एवं विभिन जल विलय उर्वरकों के सम्बन्ध में जानकारी प्रदान की । वही भविष्य में नैनो उत्पादों मदद से बहुमूल्य मुद्रा की अनुदान के रूप में बचत के बारे में प्रतिभागियों को अवगत करवाया। उन्होंने कहा कि नैनो डीएपी (तरल) फसल की पैदावार बढ़ाने और पारंपरिक एनपीके एवं डीएपी खाद के कारण होने वाले पर्यावरण प्रदूषण को कम करके किसानों की आय में सुधार करने में अहम भूमिका रखेगा ।
उन्होंने बताया कि एक बोतल इफको नैनो डीएपी (तरल) की किसानो को 600 रूपए में अपनी सहकारी समिति के माध्यम से उपलब्ध होगी जो की पारम्परिक एनपीके,डीएपी खाद की खपत को लगभग आधा कर देगी ।इफको नैनो डीएपी नैनो टेक्नोलॉजी से निर्मित एक अनोखा उत्पाद है जो कि बीज,जड़ उपचार एवं पौधों के ऊपर छिड़काव करके इस्तेमाल किया जाता है और ये पारम्परिक एनपीके डीएपी की तुलना में ज़्यादा प्रभावशाली उत्पाद है। कार्यक्रम के अंत में क्षेत्र अधिकारी रोहित द्वारा भी सागरिका एवम जल विलय उर्वरकों के बारे में जानकारी प्रदान की।इस अवसर पर रत्न सिंह पाल,डुमैहर सहकारी सभा के सचिव देवेंद्र,क्षेत्र अधिकारी रोहित कुमार शर्मा सहित अन्य गणमान्य व्यक्ति उपस्थित रहे

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *