बाघल टुडे (अर्की):- राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय चंडी अर्की का हिमाचल प्रदेश के उत्कृष्ट संस्थान एवं पीएम श्री उत्कृष्ट शिक्षण संस्थान में चयनित होने पर ब्लाक कांग्रेस मीडिया अध्यक्ष रोशन ठाकुर ने स्कूल के प्रधानाचार्य भुपेंद्र गुप्ता एवं समस्त शिक्षकों को बधाई दी। रोशन ठाकुर ने कहा कि जब से इस स्कूल में प्रधानाचार्य भुपेंद्र गुप्ता ने कार्यभार संभाला है,उनके मार्गदर्शन में यह स्कूल नित्य गौरव व प्रतिष्ठा के आयाम स्थापित कर रहा है। पिछले चार सालों से यह स्कूल बोर्ड परीक्षाओं में बेहतर परिणाम दे रहा है,वहीं पिछले पांच छः वर्षों में इस स्कूल का आधारभूत ढांचा तैयार करने में प्रधानाचार्य भुपेंद्र गुप्ता ने अपनी अहम भूमिका निभाई है। उनकी कड़ी मेहनत के फलस्वरूप ही यह स्कूल अब हिमाचल के उत्कृष्ट संस्थान एवं पीएम उत्कृष्ट शिक्षण संस्थान के अन्तर्गत चयनित हुआ,अब इस स्कूल में इस योजना के अन्तर्गत विद्यालय नवीनतम तकनीक स्मार्ट शिक्षा और आधुनिक ढांचा होगा तथा अत्याधुनिक लैब स्थापित होगी जिससे विद्यार्थियों को पुस्तकों के साथ साथ प्रैक्टिस से भी सीखेंगे,जिससे बच्चों की अतिआधुनिक जरुरतें पूरी होगी और एक अच्छे माहौल में शिक्षा ग्रहण कर सकेंगे। वहीं इस क्षेत्र के प्रतिभावान विद्यार्थियों और आसपास की पांच पंचायत के बच्चों को आधुनिक शिक्षा प्राप्त करने के लिए शहरों की तरफ पलायन नहीं करना पड़ेगा। रोशन ठाकुर ने कहा कि राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय चंडी अर्की का इस योजना में चयनित होने पर क्षेत्रवासियों एवं भूतपूर्व छात्र छात्राओं के लिए गौरवान्वित महसूस करने वाले पल है।