बाघल टुडे (अर्की):- अर्की उपमण्डल के माँ भद्रकाली मन्दिर जखौली में इन दिनों चैत्र नवरात्रों की धूम है। नवरात्रों के उपलक्ष्य पर रोजाना माँ के दर्शनों व आशीर्वाद के लिए भक्तों का तांता लगा हुआ है। मन्दिर के पुजारी हरीश शर्मा ने जानकारी देते हुए बताया कि 16 अप्रैल मंगलवार को माँ भद्रकाली मंदिर जखौली में अष्टमी के उपलक्ष्य पर भंडारे का आयोजन किया जाएगा। इसके साथ ही भजन कार्यक्रम भी रखा गया है,जिसमें दिनेश एंड पार्टी (सोलन) अपने भजनों व झांकियों से माता का गुणगान करेंगे। यह कार्यक्रम सुबह 9:00 बजे से लेकर शाम को 5:00 बजे तक होगा। वहीं भंडारा सुबह 9:00 बजे से लेकर रात के 8:00 बजे तक चलता रहेगा। उन्होंने सभी भक्तों से माता रानी का प्रसाद ग्रहण करने का आग्रह किया है।