बाघल टुडे (अर्की):- उपमण्डल अर्की की ग्राम पंचायत देवरा के गांव व जखौली में 10 मई से लेकर 17 मई तक श्रीमद्भागवत कथा का आयोजन किया जा रहा है। चेतन गिरी जी महाराज की तपोस्थली जखौली में आयोजित श्रीमद्भागवत कथा में कथावाचक पंडित दिवाकर दत्त शर्मा प्रभु श्रीकृष्ण जी की लीलाओं का वर्णन करेंगे। जानकारी के अनुसार कलश यात्रा 10 मई को सुबह 11 बजे से शुरु होगी,वहीं रोजाना दोपहर एक बजे से चार बजे तक कथा होगी। इसके उपरांत सायं 8 बजे आरती एवम भजन होगा। 17 मई को दोपहर एक बजे से पूर्णाहुति शुरू होगी,वहीं इसी दिन भक्तजनों के लिए भंडारे का भी आयोजन किया जाएगा।
यह भी पढ़े
लुटरू महादेव अर्की में शिव का किया गया रुद्राभिषेक ।
- baghaltoday
- August 20, 2023
- 0