बाघल टुडे (दाड़लाघाट):- श्रीमद भागवत कथा सुनने से सारे कष्ट दूर हो जाते है। और जीवन के अंतिम काल में मोक्ष के लिए स्वर्ग का दरवाजा खुल जाता है। कथा ही मानव को भवसागर पार कराती है। ग्राम पंचायत दाड़लाघाट में स्थित बाड़ूबाडा देव मंदिर में श्रीमद् भागवत कथा के पांचवे दिन कथा वाचक आचार्य हेमंत गौतम ने भक्तों का रसपान कराते हुए कहा। उन्होंने कहा कि जहा भागवत कथा व पूजा होती है। उस घर में लक्ष्मी नारायण की कृपा सदैव बनी रहती है। जीवन के बंधन से मुक्ति का एक मार्ग श्रीमद भागवत कथा श्रवण ही है। इससे भक्तों की सभी परेशानिया दूर हो जाती है। इस मौके पर कथा प्रवक्ता आचार्य हेमंत गौतम ने भजन गाकर संगत को निहाल किया। प्रभु आरती कर कथा को विराम दिया गया व भंडारे का आयोजन भी किया गया। इस मौके पर काफी संख्या में श्रद्धालु मौजूद रहे। मंदिर कमेटी सचिव श्याम चौधरी ने बताया कि भागवत से सारा क्षेत्र भक्तिमय में हो गया है।इस आयोजन में स्थानीय लोग बढ़ चढ़कर भाग ले रहे है।