अर्की शहर की सभी नालियों को चरणबद्ध तरीके से किया जाएगा अंडरग्राउंड,बैठक में लिया गया निर्णय-अनुज गुप्ता

बाघल टुडे(अर्की):- नगर पंचायत अर्की की बैठक अध्यक्ष अनुज गुप्ता की अध्यक्षता में आयोजित की गई। इस बैठक में शहर के विकास के लिए कई महत्वपूर्ण निर्णय लिए गए। बैठक में निर्णय लिया गया कि शहर की सभी नालियों को चरणबद्ध तरीके से अंडरग्राउंड किया जाएगा। इसके लिए सभी पार्षदों के साथ जुलाई माह में शहर के सभी वार्डों का दौरा किया जाएगा, जिससे भविष्य में शहर को सुंदर और व्यवस्थित बनाने में मदद मिलेगी। अनुज गुप्ता ने बताया कि बैठक में यह भी निर्णय लिया गया कि बीपीएल परिवारों का दुबारा सर्वेक्षण करने के लिए प्रदेश शहरी विभाग से मांग की जाएगी, ताकि जो लोग वर्षों से सर्वेक्षण न होने के कारण छूट गए हैं, उन्हें इसका लाभ मिल सके। उन्होंने कहा कि नगर पंचायत अर्की को नगर परिषद बनाने के लिए प्रदेश सरकार से आग्रह किया जाएगा, जिसकी औपचारिकताएं लगभग पूरी हो चुकी हैं।
गुप्ता ने कहा कि शहर में पार्किंग और पार्कों के निर्माण के लिए संभावनाएं तलाशी जाएंगी और उन्हें बनाने के प्रयास किए जाएंगे। उन्होंने कहा कि शहर में गीले और सूखे कूड़े को हर घर से एकत्रित करने के साथ-साथ उसके बकाया शुल्क को भी एकत्रित किया जाएगा।
उन्होंने कहा कि नए नगर पंचायत कार्यालय के निर्माण के लिए सीपीएस संजय अवस्थी से धनराशि उपलब्ध करवाने की मांग की जाएगी। चौगान स्थित टाउन हॉल की जर्जर हालत को देखते हुए इसे असुरक्षित घोषित करने की प्रक्रिया पूरी की जाएगी और उसके पश्चात इसे नए सिरे से अति-आधुनिक तरीके से बनाया जाएगा।
बैठक में नगर पंचायत के सभी सदस्यों द्वारा विभिन्न समस्याओं पर क्रमवार चर्चा की गई और उनके समाधान के लिए ठोस कदम उठाने का संकल्प लिया गया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *