बाघल टुडे (अर्की):- डुमैहर अनुभाग के अंतर्गत आने वाले भूमती,बलेरा एवं जयनगर सेक्शन के सभी गांवों में 11केवी डुमैहर फीडर के रखरखाव हेतु 5,7 व 9 अगस्त को बिजली आपूर्ति बाधित रहेगी। इसकी जानकारी देते हुए विद्युत उपमण्डल अर्की के सहायक अभियंता ई0 नीरज कतना ने बताया कि उक्त तिथि को बिजली आपूर्ति सुबह 9 बजे से शाम 6 बजे तक बाधित रहेगी। यदि किसी कारणवश निर्धारित तिथि को कार्य पूरा नहीं होता है तो वह अगले दिन किया जायेगा। उन्होंने लोगों से इसके लिए सहयोग की अपील की है।