बाघल टुडे (अर्की):- राजकीय महाविद्यालय अर्की की रेड रिबन इकाई के विद्यार्थियों द्वारा शनिवार को महाविद्यालय परिसर से बातल चौक तक एड्स जागरूकता रैली का आयोजन किया गया।इस रैली में महाविद्यालय के विद्यार्थियों ने भाग लिया। यह कार्यक्रम रेड रिबन क्लब के प्रभारी प्रोफेसर योगेश कुमार के नेतृत्व में आयोजित किया गया। एड्स जागरूकता के संबंध में प्रोफेसर योगेश कुमार ने विद्यार्थियों को संबोधित करते हुए कहा कि एडस लाईलाज रोग है, इससे बचने के लिए हमें जनमानस को प्रेरित करना होगा। महाविद्यालय प्राचार्या सुनीता शर्मा ने रैली को हरी झंडी दिखाते हुए कहा कि विद्यार्थियों का दायित्व अपने समाज के प्रति और अधिक बढ़ जाता है क्योंकि वह जिस समाज से संबंध रखते हैं उस समाज में इस तरह के लाईलाज रोग से कोई ग्रस्त न हो इसलिए उन्हें समाज को जागृत करते रहना चाहिए।
यह भी पढ़े
शिक्षित युवा ही समाज को नई राह दिखा सकते हैं-सीपीएस संजय अवस्थी ।
- baghaltoday
- December 4, 2023
- 0