अर्की कॉलेज में अंतिम वर्ष के विद्यार्थियों के लिए “विगम” विदाई समारोह का किया गया आयोजन ।

बाघल टुडे (अर्की):- राजकीय महाविद्यालय अर्की में बुधवार को अंतिम वर्ष के विद्यार्थियों के लिए “विगम” विदाई समारोह का आयोजन किया गया। डॉक्टर राजन तनवर एसोसिएट प्रोफेसर एवं मिडिया प्रभारी ने जानकारी देते हुए बताया कि यह समारोह महाविद्यालय के प्रथम एवं द्वितीय वर्ष की विद्यार्थियों द्वारा अंतिम वर्ष के विद्यार्थियों के लिए आयोजित किया गया । इस समारोह में हेमलता को मिस फेयरवेल,वर्तिका को रनर अप, तनीषा को मिस पर्सनालिटी, शिवानी को मिस गॉर्जियस, दीपिका को मिस टैलेंटेड, मीनाक्षी को मिस एंबिशियस, मुस्कान को मिस एडोरेबल तथा मानसी को बेस्ट ड्रैस्ट का खिताब दिया गया। छात्र वर्ग में मिस्टर सिनसियर युवराज गौतम तथा चार्मिंग पर्सनालिटी के रूप में अभिनव को चुना गया। इस कार्यक्रम के निर्णायकों के रूप में डॉक्टर पारुल बेरी,डॉक्टर योगेश कुमार तथा अरुण बाला रही ।
कार्यक्रम की मुख्य अतिथि महाविद्यालय प्राचार्या प्रोफेसर सुनीता शर्मा ने सभी विजेताओं को गॉर्जियस पहना कर सम्मानित किया। उन्होंने विद्यार्थियों को संबोधित करते हुए कहा कि वे जो भी कार्य करें ईमानदारी से करें यही सच्ची देशभक्ति होगी। देशभक्ति वह ही नहीं होता जो सीमाओं पर तैनात होकर देश की सेवा करता है। हम जो भी कार्य करते हैं उसे ईमानदारी और लगन से करें वही सच्ची देशभक्ति होती है। उन्होंने आगे कहा की मुझे उम्मीद है कि सभी पासआउट होने वाले विद्यार्थी इस क्षेत्र एवं महाविद्यालय का नाम अपनी कार्यशैली एवं मधुर व्यवहार के कारण संसार के जिस भी क्षेत्र में जाएंगे अवश्य ही रोशन करेंगे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *