अर्की के बनी मटेरनी स्कूल की छात्रा आक्षी ने SJMMSS परीक्षा में जिला सोलन में हासिल किया प्रथम स्थान ।

बाघल टुडे (अर्की):- उपमण्डल के राजकीय केंद्र प्राथमिक पाठशाला बनी मटेरनी की छात्रा आक्षी कालिया ने प्रदेश सरकार द्वारा चलाई गई स्वर्ण जयंती मिडल मेरिट स्कॉलरशिप स्कीम के तहत आयोजित वर्ष 2023 की परीक्षा परिणाम में अव्वल स्थान हासिल किया है। एससीईआरटी सोलन द्वारा आयोजित परीक्षा में आक्षी कालिया पुत्री प्रदीप कालिया ने 70 प्रतिशत अंक लेकर जिला सोलन में पहला स्थान हासिल किया है। आक्षी की इस उपलब्धि पर केंद्रीय मुख्य शिक्षक श्यामलाल वर्मा, दलीप कुमार व रामकृष्ण वर्मा ने उन्हें बधाई देते हुए उज्ज्वल भविष्य की कामना की है । बता दे कि प्रदेश सरकार द्वारा चलाई गई स्वर्ण जयंती मिडल मेरिट स्कॉलरशिप स्कीम के तहत 6 वीं कक्षा में ₹48 हज़ार,7 वीं कक्षा में ₹ 60 हज़ार व 8 वीं कक्षा में ₹72 हज़ार चयनित छात्र को दिए जाते है ।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *