बाघल टुडे (अर्की):- मानव कल्याण समिति अर्की ने शुक्रवार को प्रधान राजिंदर गौतम की अगुवाई में पशु चिकित्सालय अर्की के परिसर में पौधारोपण किया। ग़ौरतलब है कि समिति हर वर्ष अलग अलग स्थानों पर पौधा रोपण करती है, समिति के सचिव राजेश कपाटिया ने बताया कि समिति ने लगभग दो वर्ष पूर्व भी इसी परिसर में पौधारोपण किया था। अस्पताल स्टॉफ तथा समिति के सदस्यों के प्रयत्नों से यहां पौधों की कामयाबी की दर अति उत्तम रही है। इसी के दृष्टिगत आज यहां विभिन्न प्रजातियों के लगभग 25 और पौधे रोपित किए गए। इस अवसर पर समिति के संस्थापक डॉ संत लाल शर्मा ने पशु चिकित्सक डॉ देव राज शर्मा व उनके स्टॉफ की पौधों की देखरेख के लिए प्रशंसा की व समिति को दिए गए सहयोग के लिए आभार जताया।
उप प्रधान रोशनलाल वर्मा ने वन परिक्षेत्र अधिकारी अर्की व उनके स्टॉफ का पौधे उपलब्ध करवाने के लिए धन्यवाद किया है। इस अवसर पर मनोहर लाल,देवेंद्र पाल,प्रेम सिंह चौहान, सी०डी०बंसल,ओम प्रकाश शर्मा, प्रमोद गुप्ता,नंद गोपाल,नरेश, प्रकाश चंद, रोहित शर्मा व पशु चिकित्सालय के स्टॉफ के मीना देवी,दौलत राम,मानसराम,राकेश कुमार,मुकेश कुमार,कैलाश कुमार आदि उपस्थित रहे।