बाघल टुडे (अर्की):-आरडीएस स्कीम के तहत विद्युत विभाग द्वारा स्मार्ट बिजली मीटर लगाए जा रहे है। यह मीटर बिजली की चोरी पर अंकुश लगाने और बिजली खर्च को लेकर उपभोक्ताओं को अपडेट रखने के लिए लाभप्रद साबित होंगे। वीरवार को विद्युत उपमण्डल अर्की कार्यालय में स्मार्ट बिजली मीटर लगाने के कार्य का शुभारंभ हुआ। इसकी जानकारी देते हुए विद्युत उपमण्डल अर्की के सहायक अभियंता ई0 नीरज कुमार कतना ने बताया कि अर्की मंडल में करीब 48 हज़ार बिजली के मीटर है। जिनमें अर्की उपमण्डल में करीब 12 हज़ार बिजली के मीटरों को बदला जाएगा। उन्होंने कहा कि अर्की मंडल में स्मार्ट मीटरों को लगाने का कार्य एक वर्ष के अंदर पूरा कर लिया जाएगा। कतना ने कहा कि लोगों कि अक्सर शिकायतें रहती है कि उनका बिजली का बिल हर माह ज्यादा आ रहा है या मीटर में तकनीकी समस्या है। स्मार्ट मीटर लगने से उपभोक्ताओं को जल्द ही इस समस्या से निजात मिलेगी। उपभोक्ता इन मीटरों के लगने से मौजूदा समय में यह जन सकेंगे कि उन्होंने कितनी बिजली खर्च की है। उन्होने कहा कि बिजली के स्मार्ट मीटर उपभोक्ताओं को निःशुल्क मिलेंगे।