बाघल टुडे (अर्की):-ग्राम पंचायत बातल के आंगनबाड़ी केंद्र शियूरी में बाल दिवस के उपलक्ष पर एक कार्यक्रम आयोजित किया गया। पंचायत प्रधान उर्मिल शर्मा ने इस कार्यक्रम की अध्यक्षता की । इस कार्यक्रम में राजपरिवार अर्की से मयूराक्षी सिंह अपने पति कुंवर राहुल देव सहित विशेष रूप से उपस्थित रही। पंचायत प्रधान उर्मिल शर्मा द्वारा मयूराक्षी को टोपी शॉल पहनाकर उन्हें सम्मानित किया गया।
मयूराक्षी सिंह ने अपने व अपने ग्रुप की ओर से आंगनबाड़ी केंद्र शियूरी के लिए एक फ्लोर मेट दान किया और बच्चों तथा उनकी माताओं को ड्राइंग कॉपी, कलर,पेन्सिल तथा चॉकलेट,बिस्किट आदि वितरित किया।इस मौके पर रंजना कालिया,कविता,सुदेश शर्मा,कांता सहित अन्य महिलाएं उपस्थित रही।