बाघल टुडे (अर्की):- अर्की, हिमाचल राजकीय अध्यापक संघ शिक्षा खंड अर्की का त्रैवार्षिक चुनाव राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला (कन्या) अर्की में हुआ । जिसमें चुनाव पर्यवेक्षक राज्य पुरस्कार से सम्मानित अदित कंसल प्रधानाचार्य राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला मानपुरा ने संपूर्ण चुनावी प्रक्रिया को संपन्न करवाया । इसमें सर्वसम्मति से रमन कंवर को लगातार दूसरी बार 2023 से 2026 के लिए शिक्षा खंड अर्की का प्रधान चुना।इसके अलावा ज्ञानचंद को सर्वसम्मति से वरिष्ठ उप प्रधान, अश्वनी शर्मा महासचिव और चंद्रमणि पाठक को वित्त सचिव चुना गया। इसके साथ ही शेष कार्यकारिणी के चुनाव का अधिकार चुने गए प्रतिनिधियों को दिया गया। इस अवसर पर राष्ट्रीय पुरस्कार से सम्मानित प्रधानाचार्य भूपेंद्र गुप्ता, प्रधानाचार्य कन्या पाठशाला अर्की राजकुमार गौतम सहित मुकेश भार्गव ,चंद्रमणि महंत ,भुवनेश्वर ठाकुर,गिरधारी लाल,भास्कर आनन्द, विजय, प्रकाश, बिट्टू ,श्यामलाल चौधरी सहित लगभग 84 अध्यापकों ने भाग लिया । चुनाव के उपरांत राज्य महामंत्री हिमाचल राजकीय अध्यापक संघ नरोत्तम वर्मा , राज्य वरिष्ठ उप प्रधान राकेश शर्मा,जिला प्रधान कश्मीरी लाल ठाकुर,जिला वरिष्ठ उप प्रधान श्याम लाल धीमान ने भी शिक्षा खंड अर्की की चुनी हुई संपूर्ण कार्यकारिणी का स्वागत किया तथा आगामी 3 वर्षों के लिए कार्य करने की शुभकामनाएं दी। इसके उपरांत नवनियुक्त प्रधान रमन कंवर ने सभी अध्यापकों का धन्यवाद किया तथा बताया कि अर्की खंड के अध्यापकों ने जो जिम्मेवारी उन्हें दी है उसके लिए जिला व राज्य कार्यकारिणी के साथ मिलकर अध्यापक और छात्र हित में काम करेंगे।