Tuesday, December 5, 2023

युको आरसेटी सोलन द्वारा संघोई पंचायत में महिलाओं के लिए शुरू हुआ 10 दिवसीय मशरूम उत्पादन कार्यक्रम ।

- Advertisement -

बाघल टुडे (अर्की):- यूको ग्रामीण स्वरोजगार प्रशिक्षण संस्थान सोलन (यूको आरसेटी) की तरफ से ग्राम पंचायत संघोई के गांव मलावन में 10 दिवसीय मशरूम उत्पादन कार्यक्रम का शुभारंभ हुआ। कार्यक्रम में पंचायत प्रधान संघोई जगत राम विशेष रूप से मौजूद रहे। प्रशिक्षण कार्यक्रम में 35 प्रतिभागि भाग ले रहे हैं। जिसमे उनको नवीनतम तकनीक के साथ मशरूम उत्पादन का काम सिखाया जाएगा,इसके साथ साथ प्रतिभागियों को मार्केट मानेजमेंट,टाइम मेनेजमेंट बुक किपिंग,टेक्स,बिजनेस प्लान बनाना आदि विषयों पर प्रशिक्षण दिया जाएगा।जबकि,उद्यमिता विकास और व्यक्तिगत विकास पर भी बल दिया जाएगा। इस दौरान पंचायत प्रधान जगत राम बंसल ने कार्यक्रम के शुभारंभ मौके पर प्रतिभागियो को शुभकामनाएं दी और प्रशिक्षण कार्यक्रम का अधिक से अधिक लाभ उठाने का प्रयास करने का आग्रह किया।

यूको आरसेटी सोलन के निदेशक रोहित कश्यप ने कहा कि संस्थान द्वारा 18 से 45 वर्ष की आयु वाले युवकों व युवतियों के लिए 65 तरह के विभिन्न कोर्स करवाए जाते है,जो निःशुल्क होते है। उन्होने कहा कि इस तरह के कोर्स करवाने का मुख्य उद्देश्य स्वरोजगार को अपनाना व आत्मनिर्भर बनाना है। उन्होंने कहा की महिलाएं इस प्रशिक्षण शिविर में मशरूम की खेती कर अच्छी आजीविका कमा सकती है। इस अवसर पर आरसेटी के निदेशक रोहित कश्यप,प्रधान जगत राम बंसल,पंचायत सदस्य महेश,कबीर,उर्मिला देवी,हरिजन समिति प्रधान देवी चंद,आरसेटी संकाय सरला,गोपाल बंसल सहित अन्य मौजूद रहे।

- Advertisement -

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Advertisements

मोसम का हाल
स्टॉक मार्केट
क्रिकेट लाइव
यह भी पढ़े
अन्य खबरे
- Advertisement -