नगर पंचायत अर्की में बीपीएल का किया जाएगा सर्वे,ताकि पात्र लोगों को मिले योजनाओं का लाभ-अनुज गुप्ता

बाघल टुडे (अर्की):-नगर पंचायत अर्की की मासिक बैठक वीरवार को अध्यक्ष अनुज गुप्ता की अध्यक्षता में आयोजित की गई। बैठक में कई महत्वपूर्ण निर्णय लिए गए। अध्यक्ष अनुज गुप्ता ने बैठक की जानकारी देते हुए कहा कि नगर पंचायत अपनी भूमि पर सोलर पार्क विकसित करेगी,जिससे आने वाले समय में बिजली के बिलों में बचत होगी। उन्होंने बताया कि प्रधानमंत्री आवास योजना के अंतर्गत पात्र लाभार्थियों को मकान निर्माण के लिए 2.50 लाख रुपये का अनुदान दिया जाएगा, जो पहले 1.85 लाख रुपये था। उन्होंने कहा कि जिन लोगों के पास न घर है, न जमीन,उनके लिए मांझु सड़क के साथ भूमि चयनित की जाएगी और उस भूमि पर बहुमंजिला (मल्टी स्टोरी) भवन बनाया जाएगा ताकि उन्हें किफायती दरों पर आवास मिल सके। उन्होंने बताया कि चलती-फिरती रेहड़ी वालों के लिए स्ट्रीट वेंडर कमेटी में पंजीकरण कर आगामी समय में आजीविका भवन में उन्हें प्राथमिकता के आधार पर दुकानें दी जाएगी।

गुप्ता ने बताया कि नगर पंचायत में जल्द ही बीपीएल का सर्वे करवाया जाएगा, ताकि योजनाओं का लाभ पात्र लोगों को मिल सके। उन्होंने कहा कि जिन लोगों ने निर्माण कार्य करते समय सड़क किनारे सामग्री रखी है,वे समय रहते उसे हटा लें अन्यथा नगर पंचायत के कर्मचारी उसे जब्त कर लेंगे,क्योंकि इससे दुर्घटना का खतरा बना रहता है। अध्यक्ष ने कहा कि वार्ड नंबर सात और तहसील रोड के साथ पार्किंग स्थल से जल्द ही शुल्क लिया जाएगा। जिससे नगर पंचायत को आय हो सके।

इसके अलावा, उन्होंने बताया कि चामुंडा मंदिर से ततला मोहल्ला गेट तक नाली को भूमिगत करने और भैरव मंदिर के पास रेलिंग के साथ खाली जगह में दो बेंच लगाने का प्रस्ताव भी बैठक में रखा गया है।उन्होंने कहा कि जिन लोगों ने डोर-टू-डोर कूड़ा शुल्क नहीं चुकाया है, उनके बिजली और पानी के अनापत्ति प्रमाण पत्र नगर पंचायत द्वारा रद्द किए जा सकते हैं। इस बैठक पार्षद व नगर पंचायत के कर्मचारी भी उपस्थित रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *