बाघल टुडे (अर्की):-विद्युत उपमंडल अर्की के अंतर्गत आने वाले क्षेत्रों में 24 मई (शनिवार) को बिजली आपूर्ति बाधित रहेगी। उपमंडल अर्की के सहायक अभियंता ई. नीरज कुमार कतना ने जानकारी देते हुए बताया कि य33 केवी सब स्टेशन अर्की के आवश्यक रखरखाव कार्य के कारण विद्युत आपूर्ति बाधित रहेगी।
उन्होंने बताया कि इस दौरान उपमंडल के अधीन आने वाले 11 केवी अर्की लोकल,गलोग, शालाघाट,मांझू व बातल क्षेत्र की बिजली आपूर्ति सुबह 9 बजे से शाम 6 बजे तक बंद रहेगी।
उन्होंने उपभोक्ताओं से इसके लिए सहयोग की अपील की है।
24 को अर्की क्षेत्र में बिजली आपूर्ति रहेगी बाधित
