बाघल टुडे (दाड़लाघाट):- दवा निरीक्षक अर्की ने सोमवार को दाड़लाघाट में दवाइयों की दुकानों का औचक निरीक्षण किया। दवा निरीक्षक राकेश कौशल ने दवा विक्रेताओं को बिना पर्ची के शेड्यूल एच-1 और नारकोटिक्स दवाइयों को न बेचने की हिदायत दी। उन्होंने कहा कि अगर किसी मेडिकल स्टोर के पास इन दवाइयों का पूरा रिकॉर्ड नहीं मिलता है तो उसके खिलाफ सख्त से सख्त कार्रवाई की जाएगी। राकेश कौशल ने बताया कि अगर कोई मेडिकल स्टोर संचालक किसी भी प्रकार की नशीली दवाइयों को बेचता हुआ पकड़ा जाता है तो उसका लाइसेंस भी रद्द कर दिया जाएगा।निरीक्षण के दौरान दवा निरीक्षक राकेश कौशल ने इस दौरान मेडिकल स्टोर से दवाइयों के सैंपल लिए। उन्होंने दवा विक्रेताओं को सभी प्रकार की दवाइयों के पूरे रिकार्ड रखने की सख्त हिदायत दी।