11वी गृहरक्षा वाहिनी प्रशिक्षण केंद्र कोटली में 22 दिवसीय पुनरावृति प्रशिक्षण शिविर का हुआ समापन,30 गृहरक्षकों ने लिया भाग

बाघल टुडे (अर्की):- उपमंडल के ग्याहरवीं गृह रक्षा वाहिनी प्रशिक्षण केंद्र कोटली में 5 मई से 26 मई तक चले 22 दिनों का पुनरावृति प्रशिक्षण शिविर की समाप्ति पर एक समारोह का आयोजन पर किया गया । जिसमें 30 गृह रक्षकों ने भाग लिया।

समारोह में अम्बुजा सीमेंट कम्पनी के सीएमओ मुकेश सक्सेना के सचिव रमेश चंद कलसी ने बतौर मुख्यतिथि शिरकत की। वहीं डीओ प्रवीण कुमार व प्रवीण लखनपाल विशिष्ट अतिथि के रूप में उपस्थित रहे। इस मौके पर वाहिनी प्रशिक्षण केंद्र प्रभारी योगेश कुमार गौतम ने जानकारी देते हुए बताया कि सर्वप्रथम मुख्यातिथि को सलामी दी गई। इसके पश्चात मुख्यातिथि द्वारा उपस्थित मार्च पास्ट टुकड़ी का निरीक्षण किया गया।

कार्यक्रम में गृहरक्षक बैंड प्रभारी तेजपाल ठाकुर व साथियों द्वारा सारे जहाँ से अच्छा, जहाँ डाल डाल पर सोने की चिड़िया, क़दम कदम बढ़ाये जा, दिल दिया है जान भी देंगे ये वेतन तेरे लिए गीतों की भव्य मनमोहक मधुर धुनों को पेश किया गया। समारोह के दौरान गृह रक्षकों द्वारा रस्साकशी व अन्य कार्यक्रम प्रस्तुत किये गए।

इस मौके पर अर्की फायर चौकी प्रभारी अशोक कुमार व उनकी टीम द्वारा आग बुझाने का डेमो भी दिया गया। अंत मे मुख्यातिथि द्वारा पारितोषिक वितरण किया गया। इस अवसर पर ग्राम पंचायत कोटली प्रधान यशपाल कश्यप,पार्षद प्रीति शर्मा एवम सावित्री के अलावा अन्य लोग भी उपस्थित रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *