बाघल टुडे (अर्की):- उपमंडल मुख्यालय अर्की में शुक्रवार को लोगों को जागरूक करने के उद्देश्य व विभिन्न आपदाओं से निपटने के लिए भूकम्प मॉक ड्रिल का आयोजन किया गया। एसडीएम अर्की निशांत तोमर ने जानकारी देते हुए कहा कि अर्की स्थित अस्पताल में भूकंप मॉक ड्रिल की स्थिति दर्शाते हुए इसका आयोजन किया गया। भूकम्प के कारण नागरिक अस्पताल अर्की की दो मंजिलों को भारी नुकसान हुआ,वहीं बिजली की आपूर्ति बाधित हो गई। जिसकी वजह से मरीज व अन्य लोग अंदर फंस गए। जिसमें कुल 17 लोग शामिल थे।

वहीं अर्की-शालाघाट सड़क मार्ग पर शारडा पुल के पास भूकम्प के कारण दो गाड़ियां गिर गई। जिसमें 5 लोग घायल हुए। घायलों में 2 महिला व 3 पुरुष शामिल है।

इन दोनों घटनाओं में घायल हुए व्यक्तियों को बचाव दल ने समय पर पहुंचकर आपातकाल के लिए स्थानांतरित चिकित्सालय लोक निर्माण विभाग के विश्राम गृह भवन में घायलों को उपचार हेतु पहुंचाया। निशांत तोमर में कहा कि इस भूकम्प मॉक ड्रिल में विभिन्न विभागों के अधिकारियों, कर्मचारियों व एनसीसी कैडेट्स ने भाग लिया।

उन्होने कहा कि मॉक ड्रिल का उद्देश्य आपदा स्थिति में घटना प्रतिक्रिया प्रणाली के तहत आपदा से निपटने के तौर तरीकों के जरिए लोगों को जागरूक करना व प्रतिक्रिया समय को कम करना व संसाधनों का अनुकूलतम प्रयोग करने बारे बताना रहा है।

