बाघल टुडे (अर्की):- औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान अर्की में 9 जून को सुबह 10 बजे से एक रोजगार मेला आयोजित किया जा रहा है। इसकी जानकारी देते हुए आईटीआई के प्रधानाचार्य अजय ठाकुर ने बताया कि इस मेले में विभिन्न कंपनियां प्रशिक्षुओ की भर्ती करेंगे। जिनमे ट्राईफेज टेक्नोलॉजी प्राइवेट लिमिटेड, मोहाली द्वारा पद: अप्रेंटिस/ट्रेनीज,ट्रेड इलेक्ट्रॉनिक्स मैकेनिक और इलेक्ट्रिशियन,योग्यता आईटीआई पास,अप्रेंटिस स्टाइपेंड ₹11,390,ऑन जॉब रोल वेतन: ₹14,000 मासिक रहेगा। जीएमपी टेक्निकल, चन्नी कलां,पंजाब केलिए पद अप्रेंटिस/ट्रेनीज, ट्रेड फिटर, वेल्डर, मशीनिस्ट, टर्नर,योग्यता आईटीआई पास/अपियरिंग,मासिक वेतन ₹19,500 होगा। स्टाइलम इंडस्ट्रीज,मानकताबरा,पंचकूला, हरियाणा के लिए पद अप्रेंटिस/ट्रेनीज, योग्यता 10वीं, 12वीं, बीए, आईटीआई (किसी भी ट्रेड में) एक साल बाद ऑन रोल होने की संभावना है। इसके अलावा क्यूने नागेल, घग्गर सराय राजपुरा के लिए पद अप्रेंटिस/ट्रेनीज,योग्यता 10वीं, 12वीं पास,मासिक वेतन ₹14,000 रहेगा।

अजय ठाकुर ने बताया कि नौकरी पाने के लिए आवश्यक दस्तावेज में 10वीं प्रमाण पत्र, 12वीं प्रमाण पत्र,आईटीआई प्रमाण पत्र,बीए/ग्रेजुएशन प्रमाण पत्र (यदि लागू हो),बायोडाटा, 4 पासपोर्ट साइज फोटो,आधार कार्ड रहेगा। उन्होने इच्छुक उम्मीदवारों से अनुरोध है कि वे सभी आवश्यक दस्तावेजों के साथ समय पर रोजगार मेले में उपस्थित हों और अपने करियर के लिए एक अच्छा अवसर प्राप्त करें।
