हिमाचल प्रदेश में मिड डे मील वर्कर्स की नहीं लगेगी ऑनलाइन हाज़िरी,शिक्षा विभाग ने जारी किए आदेश

बाघल टुडे (ब्यूरो):- हिमाचल प्रदेश में मिड डे मील वर्कर्स यूनियन के विरोध के बाद शिक्षा विभाग ने बड़ा फैसला लिया है। निदेशक शिक्षा विभाग ने आदेश जारी किए हैं कि मिड डे मील वर्कर्स की हाजिरी ऑनलाइन नहीं लगेगी।

मिड डे मील वर्कर्स यूनियन (संबंधित सीटू) के प्रभारी जगत राम

मिड डे मील वर्कर्स यूनियन (संबंधित सीटू) के प्रभारी जगत राम ने कहा कि इस विषय को लेकर यूनियन के एक प्रतिनिधिमंडल ने निदेशक प्राथमिक शिक्षा विभाग से विगत माह मुलाकात की थी और मिड डे मील वर्कर्स की समस्याओं के संबंध में एक मांग पत्र सौंपा था। यूनियन ने मांग की थी कि मिड डे मील वर्कर्स की हाजिरी ऑनलाइन न लगाई जाए और पहले की तरह रजिस्टर पर लगाई जाए। जिसको लेकर इस विषय पर शिक्षा विभाग ने फैसला लेते हुए मिड डे मील वर्कर्स को बड़ी राहत दी है।

जगत राम ने कहा कि यूनियन ने यह भी मांग की है कि मिड डे मील वर्कर्स को हर महीने पहली तारीख को वेतन का भुगतान किया जाए और पूरा वेतन एक साथ दिया जाए। यूनियन ने चेतावनी दी है कि यदि इन मांगों को पूरा नहीं किया गया तो वे 14 और 15 जून को शिमला में होने वाले सम्मेलन में आंदोलन की रूपरेखा बनाएंगे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *