बाघल टुडे (अर्की):- अर्की क्षेत्र के कुनिहार से सम्बन्ध रखने वाले हेमन्त तनवर के जल शक्ति विभाग के चीफ इंजीनियर बनने पर अर्की क्षेत्र में खुशी का माहौल है । हेमंत तनवर नौकरी पेशे के साथ-साथ सामाजिक सेवा,गरीबों की मदद के लिए हमेशा आगे रहने वाले इंसान है । बता दें कि तनवर हमेशा ही सामाजिक कार्यो में भी बढ़ -चढ़ कर अपनी भागीदारी देते रहते है और गरीब परिवारों की आर्थिक मदद करके सेवा भी कर रहे है। युवाओं के कार्यक्रमों में भी हेमंत तनवर अपना योगदान देने से पीछे नहीं हटते। बहुत कम अधिकारी होते है जो इस तरह सेवा की भावना से कार्य करते है। उनके चीफ इंजीनियर की सूचना मिलते ही उनके समस्त शुभचिन्तकों द्वारा बधाई देने का तांता लगा हुआ है।