बाघल टुडे (अर्की):- अर्की,मानव कल्याण समिति अर्की की मासिक बैठक प्रधान मनोहर लाल की अध्यक्षता में आयोजित की गई। बैठक में हाल ही में हुई भारी बारिश से हुए नुकसान पर चिंता प्रकट की गई । वहीं अर्की क्षेत्र के गरीब व अति प्रभावित लोगों की मदद का निर्णय लिया गया।
बैठक में अर्की कॉलेज में प्राध्यापकों के सभी पद भरने के लिए मुख्य संसदीय सचिव संजय अवस्थी की सराहना की गई साथ ही सरकार से अनुरोध किया गया कि क्षेत्र के स्कूलों में भी रिक्त पद शीघ्र भरे जाएं। समिति के संस्थापक डॉक्टर संतलाल शर्मा ने बताया कि बैठक में प्रस्ताव पारित कर अर्की अस्पताल में विषेशज्ञ चिकित्सकों की नियुक्ति, अल्ट्रासाउंड की नियमित व्यवस्था,शवगृह में अभिशीतन प्रणाली के अभाव, रोगियों की गाड़ियों के लिए पार्किंग व डाक्टरों के लिए आवास की समस्या की ओर सरकार का ध्यान आकृष्ट करने का निर्णय हुआ । बैठक में अरूण शर्मा (गांव पोखटू) को समिति की सदस्यता प्रदान करने का भी निर्णय लिया गया। बैठक में यशपाल शर्मा,नागेश भारद्वाज, देवेंद्र पाल व रोहित शर्मा सहित अन्य सदस्य भी उपस्थित रहे।