बाघल टुडे (अर्की):- उपमण्डल अर्की में गर्मी के मौसम में लोगों को पानी की कमी से जूझना पड़ रहा है। इन दिनों ग्राम पंचायत कुंहर के अंतर्गत आने वाली चढ़ी-चौरंटू उठाऊ पेयजल योजना की हालत बेहद खस्ता है। योजना के अंतर्गत लोगों को तीसरे दिन पानी देने के बावजूद भी पर्याप्त जल आपूर्ति नहीं हो पा रही है।जिससे ग्रामीणों में भारी रोष व्याप्त है। ग्राम पंचायत कुंहर के उप-प्रधान विनोद ठाकुर ने कहा कि विभागीय कर्मचारियों की लापरवाही के कारण पूरे क्षेत्र में पेयजल आपूर्ति पूरी तरह से प्रभावित हो रही है। उन्होंने कहा कि कई मर्तबा शिकायत करने के बावजूद न तो कोई स्थायी समाधान निकल पाया है व न ही स्कीम की मुरम्मत की गई है। पंप भी बार-बार खराब होते हैं, जिससे महीने में मुश्किल से 10 दिन ही पानी मिल पाता है।

उन्होने कहा कि इस योजना से करीब 10 गांवों के लगभग 500 लोगों को पानी की समस्या से जूझना पड़ रहा है। विनोद ठाकुर ने एसडीएम अर्की व जल शक्ति विभाग के अधिशाषी अभियंता से मांग उठाई है कि इस मामले को गंभीरता से लें और संबंधित जेई को मौके पर भेजकर स्कीम की स्थिति का निरीक्षण करवाएं, ताकि समस्या का शीघ्र समाधान हो सके।

इस बारे जल शक्ति विभाग अर्की के सहायक अभियंता ई0 विनय गौतम ने कहा कि पेयजल आपूर्ति में आ रही दिक्कत को लेकर कनिष्ठ अभियंता से विस्तृत जानकारी ली जाएगी। उन्होने कहा कि योजना की वर्तमान स्थिति का जायजा लेकर आवश्यक सुधार कार्य प्राथमिकता के आधार पर किया जाएगा ताकि लोगों को सुचारू रूप से पानी की आपूर्ति हो सके।
