बाघल टुडे (अर्की):- अनुसूचित जाति,अनुसूचित जनजाति,अन्य पिछड़ा वर्ग और अल्प संख्यक वर्ग संघर्ष मोर्चा अर्की की विशेष बैठक लोक निर्माण विभाग के विश्राम गृह अर्की में हुई। जिसकी अध्यक्षता मंडल अध्यक्ष गंगा राम ने की। बैठक में विशेष रूप से प्रदेशसँयुक्त लेखाकार सीडी बंसल व प्रदेश सँयुक्त संगठन सचिव ओम प्रकाश भाटिया उपस्थित रहे। बैठक में संगठन से सम्बंधित विस्तार पूर्वक चर्चा की गई। जिसमें अनुसूचित जाति,अनुसूचित जनजाति,अन्य पिछड़ा वर्ग और अल्प संख्यक वर्ग के लोगों को एक मंच पर एकत्रित करने पर सहमति बनी।

बैठक में निर्णय लिया गया कि मोर्चा से सम्बंधित सभी व्यक्ति के जो काम नहीं हो पा रहे है,उन्हें उचित माध्यम द्वारा करवाने का प्रयास किया जाएगा। बैठक में कार्यकारिणी के विस्तार पर भी चर्चा की गई। इस मौके पर पी एन बंसल मुख्य समन्वयक ज़िला सोलन,सीस राम सचिव, कर्मचंद चंदेल,परसराम,राकेश चौहान,कमल कुमार,सुंदर दास कश्यप,राकेश कुमार,धनी राम व बदरी दास सहित अन्य उपस्थित रहे।

