कोटला में दो दिवसीय खेलकूद प्रतियोगिता का हुआ समापन,बॉलीबाल में दाड़ला विजेता व धुन्धन रही उपविजेता

बाघल टुडे (अर्की):- ग्राम पंचायत हनुमान बड़ोग के गांव कोटला में जागृति युवक मंडल द्वारा दो दिवसीय खेलकूद प्रतियोगिता आयोजित की गई।प्रतिवर्ष दीपावली के दौरान इस प्रतियोगिता को युवाओं व स्थानीय ग्रामीणों द्वारा आयोजित किया जाता है व इस वर्ष भी प्रतियोगिता का छठा संस्करण आयोजित किया गया। खेलकूद प्रतियोगिता में मुख्य रूप से अंडर-17,अंडर-19 कबड्डी व ओपन वॉलीबॉल के मैच करवाए गए। जिसमें लगभग 15-15 टीमों ने भाग लिया। अंडर 17 कबड्डी में हरोली की टीम विजेता रही व शीतला माता क्लब बिलासपुर उपविजेता रही। अंडर-19 कबड्डी में विजेता हिम अकैडमी बिलासपुर व उपविजेता बसला की टीम रही। वॉलीबॉल प्रतियोगिता में विजेता दाडला व उपविजेता स्थानीय धुन्धन की टीम रही। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में नया सवेरा जन कल्याण समिति अर्की के अध्यक्ष अधिवक्ता भीम सिंह ठाकुर व विशेष अतिथि के तौर पर युवा कांग्रेस के अध्यक्ष सतीश कुमार शामिल हुए। उन्होंने विजेता व उपविजेता टीमों को ट्रॉफी वह सम्मान राशि के साथ सम्मानित किया।

भीम सिंह ठाकुर ने सभी खिलाड़ियों को उनके उज्जवल भविष्य की शुभकामनाएं दी व युवाओं को स्थानीय लोगों द्वारा की गई पहल में सहयोग हेतु धन्यवाद किया व कहा की इस तरह के आयोजनों से समाज में एकता व भाईचारे को बढ़ावा मिलता है। वहीं सतीश कुमार ने सभी खिलाड़ियों व युवाओं को शारीरिक रूप से स्वस्थ रहने हेतु खेलकूद गतिविधियों में भाग लेने की सलाह दी। इस कार्यक्रम में उनके अलावा जागृति युवक मंडल के प्रधान रवि ठाकुर,पंचायत समिति के सदस्य मनोहर लाल, पंचायत सदस्य कृष्ण चंद्र ठाकुर, अशोक शर्मा, पंकज वर्मा ,लकी कुमार, स्थानीय निवासी नरेश कुमार ,राजेंद्र कुमार, अधिवक्ता रजत कुमार, योगेश सहगल ,परसराम ,पंकज ,गीता राम ठाकुर, रमेश कुमार व रजत कुमार सहित अन्य शामिल रहे

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *