बाघल टुडे (अर्की):- उपमण्डल की ग्राम पंचायत भूमती के भूमती गांव के युवाओं ने विधायक संजय अवस्थी का क्रिकेट कीट व क्रिकेट ड्रेस देने के लिए धन्यवाद व्यक्त किया है। भूमती गांव के 2 युवक मंडलों प्रगतिशील नेहरू युवक मंडल व सुभाष युवक मंडल भूमति को एक नई क्रिकेट कीट व 22 क्रिकेट ड्रेस दी गई है। युवक मंडल के प्रधान राहुल व अकुल ने सभी सम्मानित मंडल सदस्यों की तरफ से विधायक का आभार व्यक्त किया। युवा नेता विनय शर्मा ने कहा कि अर्की के विधायक संजय अवस्थी द्वारा समय समय पर भूमति के युवाओं को विभिन्न प्रकार की खेल सामग्री और अन्य जरूरी विकास कार्यों के लिए निरंतर मदद मिलती रहती है। उन्होंने कह यह संजय अवस्थी की सोच है जो वह युवाओं में खेलो को बढ़ावा देने व युवाओं को नशे से दूर रखने के लिए लगातार प्रयासत रहते है।।
विनय शर्मा ने कहा भूमती पंचायत में युवाओं को नशे से दूर रखने और खेलो को बढ़ावा देने के लिए विधायक के साथ मिलकर निरंतर प्रयास किए जा रहे है।इस मौके पर युवक मंडल के सदस्य कुनाल,जतिन,जोनी,धीरज, हिमांशु, उत्कर्ष, सौरभ,गीतेश,गुड्डू,गौरव, गोलू ,करण इत्यादि सदस्य मौजूद रहे।
भूमति पंचायत के दो युवक मंडलों को विधायक संजय अवस्थी ने भेंट की क्रिकेट किट व ड्रेस
