अर्की के मंज्याट स्कूल में दो दिवसीय बाल विज्ञान मेला हुआ शुरू,90 स्कूलों के 516 बच्चें ले रहे है भाग ।

बाघल टुडे (अर्की):- रावमापा मंज्याट में आज से दो दिवसीय उपमण्डल स्तरीय बाल विज्ञान मेले का शुभारंभ हुआ। इस अवसर पर मानव कल्याण समिति अर्की के संस्थापक डॉ0 सन्तलाल शर्मा ने बतौर मुख्यातिथि शिरकत की । कार्यक्रम का शुभारंभ मुख्यतिथि द्वारा दीप प्रज्वलित व माँ सरस्वती वंदना से हुआ । इस मौके पर मुख्यतिथि को स्कूल प्रशासन द्वारा शॉल टोपी व स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित किया गया। मुख्यतिथि डॉ0 सन्तलाल शर्मा ने अपने सम्बोधन में बाल विज्ञान मेले में भाग लेने वाले सभी स्कूलों के बच्चों को बधाई देते हुए कहा कि इस तरह की प्रतिस्पर्धाओं में भाग लेने से जहां ज्ञान प्राप्त होता है वहीं प्रतिस्पर्धा की भावना भी बढ़ती है । उन्होंने कहा कि आज विज्ञान ने काफी प्रगति कर ली है । जिसमें भारत विश्व में अपनी एक अलग पहचान रखता है । उन्होंने कहा कि इस तरह की प्रतिस्पर्धाओं में भाग लेकर निकले बच्चें ही आगे चलकर देश के विकास में अपनी अहम भूमिका निर्धारित करते है । इसके अलावा शर्मा ने कहा कि किसी भी व्यक्ति को आगे ले जाने के लिए उनके अध्यापक का अहम रोल रहता है । उन्होंने कहा कि हम सभी को अध्यापकों का मान सम्मान करना चाहिए । उन्होंने आज के समय में नशे की ओर बढ़ रहे युवाओं को लेकर भी अपने विचार बच्चों के समक्ष रखे ।

वहीं रावमापा मंज्याट के प्रधानाचार्य सुरेश शर्मा ने जानकारी देते हुए बताया कि स्कूल में आयोजित उपमण्डल स्तर बाल विज्ञान मेले में 90 स्कूलों के 516 छात्र-छात्राओं सहित 125 अध्यापक भाग ले रहे है । इस मेले में क्विज प्रतियोगिता, विज्ञान गतिविधि,मैथ्स ओलोम्पियाड तथा मॉडल प्रतियोगिताएं आयोजित करवाई जा रही है । इस मौके पर एसएमसी प्रधान कमलेश शर्मा,विद्या सागर भार्गव,चैतराम,देविंदर शर्मा,हेमराज गौड़,सुमित शर्मा पूनम शर्मा,मनोज,रीता वंदना,देवराज बंसल,शर्मिला गौतम सहित अन्य मौजूद रहे ।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *