बाघल टुडे(अर्की):- सुभाष नेहरू युवक मण्डल डाडल द्वारा स्थानीय ग्राम में नेहरू युवा केन्द्र सोलन के सौजन्य से “सतर्कता जागरूकता सप्ताह” मनाया गया। इसमे सरली पुलिस चौकी से भीम सिंह व राजेन्द्र गर्ग बतौर विशेष अतिथि उपस्थित रहे । इस मौके पर युवक मंडल की ओर से अतिथियों को स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित किया गया। अतिथियों द्वारा आयोजित सतर्कता जागरूकता सप्ताह के अंतर्गत उपस्थित लोगों को भ्रष्टाचार व नशे जैसी सामाजिक कुरीतियों को लेकर अपने विचार रखे। उन्होंने कहा कि वर्तमान समय मे युवा वर्ग नशे की ओर आकर्षित होता जा रहा है। इस कुरीति के जरिये जहां युवा वर्ग शारिरिक रूप से परेशान है वहीं मानसिक तनाव से भी ग्रसित है। उन्होंने कहा कि भ्रष्टाचार जैसी कुरीति भी समाज मे दीमक की तरह कार्य कर रही है। उन्होंने युवाओं से आग्रह किया कि वे नशा और भ्रष्टाचार जैसी कुरीतियों को दूर करने के लिए आगे आएं व देश निर्माण में अपनी सहभागिता सुनिश्चित करें। इस मौके पर युवक मंडल के प्रधान तिलकराज ने आये हुए सभी अतिथियों व लोगों का धन्यवाद व्यक्त किया।कार्यक्रम में युवक मंडल के उपप्रधान हितेंद्र वर्मा,कोषाध्यक्ष चमनलाल,मुख्य सलाहकार पंकज कुमार, महिला मंडल प्रधान प्रोमिला,विकास समिति के कोषाध्यक्ष मान सिंह तनवर सहित अन्य लोग मौजूद रहे।