भाजपा मंडल अर्की ने चुनाव विश्लेषण को लेकर की बैठक,पूर्व विधायक गोविंद राम शर्मा ने लिया फीडबैक ।

बाघल टुडे (अर्की):- भाजपा मण्डल अर्की की एक विशेष बैठक गौ सदन अर्की में आयोजित की गई । जिसकी अध्यक्षता मण्डल अध्यक्ष डीके उपाध्यय ने की । वहीं बैठक में पूर्व विधायक एवं भाजपा प्रत्याशी गोविन्द राम शर्मा विशेष रूप से उपस्थित रहे। बैठक में प्रदेश, ज़िला, मण्डल,मोर्चें व त्रिदेवों तथा कार्यकर्ताओं ने भाग लिया। बैठक में 12 नवम्बर को हुए विधानसभा चुनाव को लेकर विश्लेषण किया गया । इस मौके पर भाजपा कार्यकर्ताओं ने अपने -अपने बूथों का विश्लेषण किया । चर्चा के उपरांत पाया कि भाजपा सभी बूथों पर विजयी हो रही है। अर्की से भाजपा विधायक बन रहा है, यह तय माना जा रहा है तथा प्रदेश में भाजपा सरकार बनने जा रही है। इस मौके पर भाजपा प्रत्याशी गोविंद राम शर्मा ने सभी पार्टी कार्यकर्ताओं व पदाधिकारियों का धन्यवाद व आभार व्यक्त किया कि उन्होंने पार्टी की जीत को लेकर दिन रात मेहनत की । उन्होंने कहा कि इस बार भाजपा पिछले 2 बार की हार को जीत में बदल रही है व यहाँ की सीट भाजपा की झोली में डाल रही है। उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर ने नेतृत्व में प्रदेश सरकार ने हर विधानसभा क्षेत्र में अथाह विकास कार्य करवाएं है जिस दम पर इस बार प्रदेश में रिवाज बदल रहा है और भाजपा की सरकार रिपीट कर रही है। बैठक में जयनन्द शर्मा, ओपी गांधी, महामंत्री यश पाल कश्यप, राकेश ठाकुर, आशा परिहार, बालक राम शर्मा, कृष्ण चंद शर्मा, सुन्दर राम, बाबू राम पंवर, सन्त राम, जय गोपाल, सुरेश जोशी, हीरा कौशल, रीना भारद्वाज, महेन्द्र ठाकुर, आशा शर्मा, सुनीता, भावना, सावित्री, धर्म पाल शर्मा व धनी राम चौहान सहित 350 कार्यकर्ताओं ने भाग लिया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *