बाघल टुडे (ब्यूरो):- कांग्रेस की राष्ट्रीय प्रवक्ता अलका लांबा ने कहा कि भारतीय जनता पार्टी विधानसभा चुनावों के दौरान हिमाचल के मुद्दों को भटकाने की कोशिश में है, लेकिन कांग्रेस हिमाचल प्रदेश से जुड़े मुद्दों को भटकाने नहीं देगी। वह शुक्रवार को मंडी में कांग्रेस की प्रत्याशी चंपा ठाकुर के नामांकन से पहले एक पत्रकार वार्ता को संबोधित कर रही थीं। उन्होंने कहा कि प्रदेश की जयराम सरकार विरासत में दस लाख बेरोजगार छोड़ कर जा रही है। इसके अलावा डेढ़ लाख से अधिक कर्मचारी सडक़ों पर ओपीएस की लड़ाई लड़ रहे हैं। उन्होंने कहा कि कांग्रेस के सत्ता में आते ही सबसे पहले ओपीएस लागू किया जाएगा। उन्होंने कहा कि कांग्रेस की सीधी टक्कर भाजपा से है।
बीच में कोई नहीं है। इससे पूर्व गांधी भवन में पत्रकारों से बात करते हुए अलका लांबा ने कहा कि सेब बागबानों की समस्याओं के अलावा अग्रिवीर योजना पर ठेकेदारी प्रथा लागू करने के अतिरिक्त अनेक मुद्दों को लेकर चार्जशीट कांग्रेस के घोषणा पत्र से पहले लाई जाएगी। उन्होंने कहा कि बीते तीन सालों में मुख्यमंत्री के मंडी जिले में 162 रेप के मामले हुए हैं, जबकि सरकार आंकड़े छिपा रही है। इस अवसर पर कांग्रेस के वरिष्ठ नेता कौल सिंह ठाकुर ने कहा कि मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर डबल इंजन की सरकार का नारा देते हैं, उन्होंने मंडी के लिए कौन सा नारा दिया है। कौल सिंह ने कहा कि सराज और धर्मपुर में जमकर भ्रष्टाचार हुआ है। कांग्रेस के सत्ता में आने पर जांच करवाई जाएगी। इस अवसर पर कांग्रेस प्रदेश महासचिव चेतराम ठाकुर, शशि शर्मा आदि मौजूद रहे।