बाघल टुडे (अर्की):- मेले व त्यौहार हमारी संस्कृति के परिचायक है,इन्हें संजोकर रखना हमारा दायित्व है । यह बात आज विकास समिति अर्की के संरक्षक राजेन्द्र ठाकुर ने पलोग पंचायत के मांजू में आयोजित दो दिवसीय बाल मेले के समापन अवसर पर बतौर मुख्यातिथि कहे । उन्होंने कहा कि इस तरह के आयोजन पूरे समाज को एकता के सूत्र में बांधकर रखते है और ये मेले गांव की संस्कृति को भी संजोकर रखते है। उन्होंने कहा कि पीएचसी मांजू,पंचायत घर पलोग व खनलग के लिए जल्द ही बजट का प्रावधान कर इनका कार्य शुरू करवाया जाएगा । उन्होंने अपनी ऐच्छिक निधि से मेला कमेटी को 11000 रुपये प्रदान किए । इससे पूर्व मेला कमेटी व स्थानीय लोगों द्वारा उनका भव्य स्वागत किया गया । वहीं मेला कमेटी द्वारा उन्हें टोपी और स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित किया गया। इस मौके पर मांजू स्कूल के बच्चों द्वारा सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किया गया । जिसमें एक लघु नाटिका “नेता जी” की प्रस्तुति भी दी गयी। इस मेले में जहां स्थानीय पंचायत के समाजसेवी नन्दलाल शर्मा ने मेला कमेटी के माध्यम से छठी कक्षा से बाहरवीं कक्षा में प्रथम, द्वितीय और तृतीय स्थान पर रहने वाले बच्चों को नगद इनाम दिए और मेला कमेटी के लिये भी उन्होंने 3000 रुपये की राशि भेंट की । वहीं नई दिल्ली में रहने समाजसेवी राधेश्याम द्वारा मेला कमेटी को 11151 रुपये भेंट किए गए।
मेला कमेटी के प्रधान शेरसिंह चौहान ने मेला कमेटी की तरफ से मुख्यातिथि और दानी सज्जनों का आभार व धन्यवाद प्रकट किया । इस मौके पर पलोग पंचायत प्रधान नरेन्द्र कुमार, बीडीसी सदस्या सुनीता रघुवंशी,पूर्व प्रधान योगेश चौहान,स्थानीय विद्यालय की प्रधानाचार्य विजय गुप्ता, प्राथमिक विद्यालय के मुख्याध्यापक महेश गर्ग,ज्योतिका कौशल, नमिता वर्मा, नवनीत महाजन,मनोज शर्मा, वेद प्रकाश चौहान,देवेंद्र शर्मा, ओमप्रकाश चौहान, लक्ष्मीचन्द चौहान, शमशेर सिंह चौहान, भूपाल सिंह छेत्री,संतोष सिंह छेत्री,रमेश भार्गव, रमेश चौहान,प्रेमचन्द चौहान,बाबूराम शर्मा, श्यामसिंह चौहान ,मनोज ,हेमन्त पाठक,सहित समस्त ग्रामीण उपस्थित रहे।