बाघल टुडे (ब्यूरो):- क्रिकेट का करावां महेंद्र सिंह धोनी के शहर रांची पहुंच गया है जहां आज शाम 7 बजे भारत-न्यूजीलैंड टी-20 सीरीज का पहला मुकाबला खेला जाना है।
हार्दिक पंड्या की लीडरशिप वाली भारतीय टीम अपने घर में कीवियों के खिलाफ अपना विजयी अभियान जारी रखना चाहेगी। वहीं, मिचेल सेंटनर की कप्तानी में उतरी न्यूजीलैंड 6 साल बाद भारत को उसी के घर में हराने का प्रयास करेगी। हालांकि, यह सीरीज दोनों ही टीमों के लिए आसान नहीं होगी।
पंड्या के सामने युवाओं के बीच एक असरदार टीम कॉम्बिनेशन तलाशने की चुनौती होगी, क्योंकि टीम के बिग-3 (रोहित, कोहली, राहुल) इस सीरीज में टीम का हिस्सा नहीं होंगे। दूसरी ओर सेंटनर को भी ट्रेंट बोल्ड, टिम साउदी, केन विलियमसन जैसे सीनियर के बिना उतरना होगा।