अर्की की ग्राम पंचायत सरयांज में ग्रामीणों को वितरित किए गए औषधीय और फ़लदार पौधे ।

बाघल टुडे (अर्की):- उपमंडल की ग्राम पंचायत सरयांज में नमसा परियोजना के तहत आज ग्रामीणों में फ़लदार और औषधीय पौधों का वितरण किया गया। इस अवसर पर ग्राम पंचायत सरयांज के प्रधान रमेश ठाकुर ने बताया की इस परियोजना तहत आज लगभग 4 लाख तक के पौधे मुफ्त में बांटे गए है।
उन्होंने बताया की ये परियोजना लगभग 1 करोड़ रूपये की है । 2024 तक सरयांज पंचायत में इस परियोजना के तहक पौधे वितरण किए जाएंगे। इसके अलावा किसानों को पहाड़ी नस्ल की गायों, नील गिर, रैडसींधी, साहीवाल आदि किस्मों की गाय लेने के लिए 50 फीसदी राशि परियोजना द्वारा मुहैया करवाई जाएगी। इस मौके पर इस परियोजना के प्रधान संतराम भारद्वाज, पंचायत प्रधान रमेश ठाकुर, उप प्रधान प्रकाश गौतम, कृषि प्रसार अधिकारी दयाचंद ठाकुर व ग्राम पंचायत सरयांज के प्रगतिशील किसान धनीराम, हरीश ठाकुर, अमरसिंह ठाकुर मधु ठाकुर हेमराज संतराम ठाकुर , विशाल ठाकुर व महिला मंडल प्रधान प्रोमिला ठाकुर, प्रियंका ठाकुर, पुष्पा ठाकुर गांव पटा से शकुंतला गांव बुईला से लता देवी कमला देवी आदि मौजूद रहे

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *