उत्कृष्ट महाविद्यालय अर्की में एम ए इंग्लिश और इतिहास की कक्षाएं अगले सत्र में होगी शुरू-संजय अवस्थी ।

बाघल टुडे (अर्की):- मुख्य संसदीय सचिव संजय अवस्थी शनिवार को राजकीय उत्कृष्ट महाविद्यालय अर्की में आयोजित वार्षिक पारितोषिक वितरण समारोह में मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित थे। मुख्य संसदीय सचिव ने कार्यक्रम का शुभारंभ द्वीप प्रज्वलन कर किया गया।
उन्होंने कहा कि उत्कृष्ट महाविद्यालय अर्की में एम ए इंग्लिश और इतिहास की कक्षाएं अगले सत्र में शुरू हो जाएंगी जिसकी अधिसूचना शीघ्र जारी की जाएगी।
मुख्य संसदीय सचिव ने कहा की अर्की विधानसभा क्षेत्र मे अगले पांच वर्षो के अंदर एक तकनीकी शिक्षा संस्थान खोलने का प्रयास किया जाएगा।
संजय अवस्थी ने विद्यार्थियों
को प्रेरित करते हुए विद्यार्थियों को अपने लक्ष्य को हासिल करने के लिए अपना एक लक्ष्य निर्धारित करने को कहा और उसे हासिल करने का प्रयास करने को कहा। उन्होंने विद्यार्थियों को खेलकूद प्रतियोगिताओं में भाग लेने और नशे से दूर रहने को कहा।
इसके उपरांत, मुख्य अतिथि ने महाविद्यालय में वर्ष 2022 – 23 के दौरान शिक्षा,खेल- कूद , संगीत एवं अन्य गतिविधियों में उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले विद्यार्थियों सानिया भाटिया, अंकुश, डिप्टी, महिमा गर्ग, तनुजा देवी, ललित कुमार, ज्योतिका, हरीश कुमार, बनिता, अदिति, कोमल, वंदना, नितिन, केवल कुमार, सुरुचि,मयंक, सोनिया, दीपिका, अंजली, राइना, गीतांजलि, प्रियांशी, अनिशा, पारुल, मुश्कान, नेनशी कंवर, ध्रुव भार्गव, भारती, दिव्यांशी शर्मा, प्राची, संगीता, दीपांशु, चेतना, काजल, यामिनी, हरप्रीत, अर्जुन, विशाल, मधु, पूजा, दीक्षा, हर्ष, नूपुर, नेहा, तरुण को सम्मानित किया गया।
महाविद्यालय के प्राचार्य डॉक्टर जगदीश चंद ने मुख्य अतिथि के समक्ष महाविद्यालय में आयोजित की गई वार्षिक गतिविधियों का प्रतिवेदन प्रस्तुत किया।
मुख्य संसदीय सचिव ने विद्यार्थियों के लिए 3100 और महाविद्यालय प्रबंधन समिति के लिए 11000 रुपए देने की घोषणा की ।
इस अवसर पर ब्लॉक काग्रेस कमेटी अर्की अध्यक्ष सतीश कश्यप,जिला कांग्रेस के महासचिव राजेंद्र रावत, जिलाध्यक्ष कांग्रेस सेवा दल संजय ठाकुर,अध्यक्ष ब्लॉक काग्रेस कमेटी अनुसूचित जाति विभाग सी डी बंसल, युवा काग्रेस अर्की अध्यक्ष हेमन्त वर्मा, ब्लॉक कांग्रेस कोषाध्यक्ष रोशन लाल वर्मा, प्रधान ग्राम पंचायत बातल उर्मिल शर्मा, उपप्रधान भरत भूषण, व्यापार मंडल अर्की के अध्यक्ष अनुज गुप्ता, पंचायत समिति सदस्य भावना शर्मा,शशि कांत, महाविद्यालय प्रबंधन समिति के अध्यक्ष सुनीता रघुवंशी, उपमंडलाधिकारी नागरिक केशव राम, सहित अविभावक उपस्थित रहे ।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *