बाघल टुडे (अर्की):- रावमापा (छात्र) नादौन ज़िला हमीरपुर में आयोजित राज्य स्तरीय अंडर-14 सांस्कृतिक प्रतियोगिता में जिला सोलन का प्रतिनिधित्व करते हुए हिमाचल अकैडमिक स्कूल बाहवां ने 12 जिलों के साथ कड़ा संघर्ष करते हुए शास्त्रीय संगीत में तीसरा स्थान हासिल किया। इसके अतिरिक्त इस स्कूल ने समूहगान एवं लोक नृत्य में भी जिला सोलन का प्रतिनिधित्व किया और चौथा स्थान हासिल किया। स्कूल की प्रधानाचार्य संगीता शर्मा एवं समस्त स्टाफ ने विद्यालय की इस उपलब्धि पर बच्चों को बधाई दी।
हिमाचल अकैडमिक स्कूल बाहवां का राज्य स्तरीय अंडर-14 प्रतियोगिता में रहा उत्कृष्ट प्रदर्शन
