बाघल टुडे (अर्की):- ग्राम पंचायत धुन्दन के मठ मैदान में पंचायत स्तरीय क्रिकेट प्रतियोगिता का शुभारंभ हुआ। शुभारंभ मौके पर गांव टूयुरु के वरिष्ठ नागरिक कृष्ण चंद ठाकुर व पंचायत समिति कुनिहार के पूर्व उपाध्यक्ष मनोहर लाल सोनू ने विशेष तौर से मौजूद रहे।क्रिकेट प्रतियोगिता का पहला मैच मांडी टीम व बथालग टीम के मध्य हुआ।वरिष्ठ नागरिक कृष्ण चंद ठाकुर व पंचायत समिति कुनिहार के पूर्व उपाध्यक्ष मनोहर लाल (सोनू ) ने युवाओं को नशे से दूर रहने और खेलकूद से जुड़ने का आह्वान किया।उन्होंने आयोजकों को पंचायत स्तरीय प्रतियोगिता के इस आयोजन के लिए बधाई दी।इस मौके पर पिंका,पंकु,अनिल,राहुल,पुनीत,मेहरचंद सहित अन्य मौजूद रहे।
यह भी पढ़े
अर्की स्कूल के बथालंग स्कूल की लड़कियों ने बॉक्सिंग में हासिल किए 5 पदक ।
- baghaltoday
- September 30, 2023
- 0
अर्की में ममलीग ने बथालंग को कबड्डी में 31-17 से हराकर जीता कबड्डी का फाइनल ।
- baghaltoday
- September 18, 2023
- 0