Monday, December 4, 2023

IPL 2023: टिकटों के लिए तीन दिन और इंतजार,धर्मशाला में अब 12 मई को लगेगा ऑफलाइन काउंटर ।

- Advertisement -

बाघल टुडे (ब्यूरो):- धर्मशाला में होने वाले आईपीएल के होने वाले 64वें व 66वें मैच के लिए ऑनलाइन टिकटों की बिक्री जारी है। वहीं अब ऑफलाइन काउंटर धर्मशाला स्टेडियम में 12 मई को लगाया जाएगा। सोमवार को सुबह से ही धर्मशाला स्टेडियम के काउंटर में सैकड़ों युवा कतारों में काउंटर खुलने का इंतजार करते रहे। उन्हें दिन भर काउंटर खुलने का दिलासा भी मिलता रहा, लेकिन बाद में उन्हें मायूस होकर लौटना पड़ा। अब धर्मशाला स्टेडियम में मैच से मात्र पांच दिन पहले टिकट का काउंटर लगेगा। वहीं धर्मशाला में मैदान की जांच के लिए एचपीसीए के खिलाडिय़ों के मैच करवाए गए।
हालांकि बारिश शुरू होने के बाद मैदान को सब-एयर सिस्टम से सुखाने को लेकर भी ट्रायल किया गया, जिसमें मैदान को जल्द सुखाने में काफी बड़ी मदद मिल रही है। उधर, एचपीसीए के महासचिव अवनीश परमार ने बताया कि प्रयास है कि 12 मई से काउंटर पर मैच के टिकट मिलना शुरू हो जाएंगे। वहीं, धर्मशाला स्टेडियम में सोमवार को मैदान की जांच के लिए एचपीसीए के खिलाडिय़ों के मैच करवाए गए। हालांकि बारिश शुरू होने के बाद मैदान को सब एयर सिस्टम से सुखाने को लेकर भी ट्रायल किया गया। ऐसे में आने वाले समय में धर्मशाला में हल्की बारिश होने के बाद मौसम साफ होने पर मैच करवाए जा सकेंगे।

- Advertisement -

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Advertisements

मोसम का हाल
स्टॉक मार्केट
क्रिकेट लाइव
यह भी पढ़े
अन्य खबरे
- Advertisement -