बाघल टुडे (अर्की):- हिमाचल एकेडमिक स्कूल बाहंवा में आज विश्व पर्यावरण दिवस मनाया गया। जिसमें सर्वप्रथम विद्यालय के विद्यार्थियों तथा समस्त अध्यापकों द्वारा विभिन्न गांवों से गुजरती हुई लगभग 5 किलोमीटर लंबी एक रैली का आयोजन किया गया । इस रैली में नारों के माध्यम से पर्यावरण को होने वाले दुष्प्रभाव के बारे में तथा पर्यावरण को सुरक्षित और स्वस्थ रखने के लिए लोगों को जागरूक किया। इसके अलावा विश्व पर्यावरण दिवस के अवसर पर विद्यालय में अनेक प्रकार की प्रतियोगिताएं जैसे चित्रकला ,नारा लेखन तथा भाषण आदि का आयोजन भी करवाया गया ।जिसमें सभी बच्चों ने बढ़ चढ़कर भाग लिया ।
इस अवसर पर विद्यार्थियों द्वारा विद्यालय परिसर में पौधारोपण भी किया गया । इस दौरान विद्यालय की मुख्याध्यापिका रीता शर्मा ने अपने भाषण के माध्यम से बच्चों को पर्यावरण दिवस पर पर्यावरण को स्वच्छ रखने तथा पर्यावरण प्रदूषण से होने वाली बीमारियों से अवगत करवाया।इस अवसर पर विद्यालय के सभी अध्यापक भी मौजूद रहे।