बाघल टुडे (कुनिहार):- राजकीय उच्च पाठशाला खरड़हट्टी में पर्यावरण दिवस कार्यक्रम धूमधाम से मनाया गया। इस अवसर पर नारा लेखन, चित्रकला व भाषण प्रतियोगिता का भी आयोजन किया गया। जिसमें नारा लेखन में वरिष्ठ वर्ग में दसवीं की हिमांशी प्रथम,कनिष्ठ वर्ग में छठी कक्षा का नितिन गोड प्रथम स्थान पर रहे। चित्रकला में वरिष्ठ वर्ग में नवमी की अंजलि प्रथम,कनिष्ठ वर्ग में आठवीं की दिव्यांश प्रथम स्थान पर रहे। भाषण प्रतियोगिता में दसवीं की भारती प्रथम, रितिका द्वितीय स्थान पर रही।लोगों को पर्यावरण के लिए जागरूक करने के लिए बच्चों के द्वारा एक रैली भी निकाली गई। वहीं स्कूल में नर्सरी में तैयार किए गए पौधे मुख्य अध्यापिका ममता गुप्ता द्वारा बच्चों को बांटे गए वही विजेता रहे बच्चों को भी मेडल देकर सम्मानित किया गया। बच्चों ने और विद्यालय अध्यापकों ने स्कूल प्रांगण में फूलों के पौधे लगाए बच्चों को अपने जन्मदिन पर माता-पिता को की सालगिरह पर पौधे लगाने की सलाह दी और जंगलों को आग से बचाने का भी आग्रह किया।
अंत में सभी बच्चों को पीने के लिए जुस बांटा गया।
इस अवसर पर इको क्लब की इंचार्ज रंजना, अनीता, मनोज, हेमंत ,सत्यपाल, विकास व हेमलता सहित अभिभावक गण मौजूद रहे।