बाघल टुडे (कुनिहार):-स्वच्छ भारत अभियान और आजादी का अमृत महोत्सव के तहत अपनी गतिविधियों को जारी रखते हुए राजकीय उच्च पाठशाला खरड़हट्टी में प्लास्टिक और पॉलिथीन के उपयोग से पर्यावरण को होने वाले नुकसान के प्रति जागरूकता कार्यक्रम आयोजित किया गया। इस दौरान छात्रों ने विधालय के आस पास व दुकानदारों से पॉलिथीन का उपयोग बंद करने की अपील की। वहीं बाजार में खरीदारी के लिए आने वाले लोगों को इसके प्रति जागरूक किया। छात्रों ने दुकानदारों से ग्राहकों को पॉलिथीन के बजाय कपड़े व घर के बने थैलों में सामान देने के लिए कहा। वहीं ग्राहकों को बाजार में खरीदारी के लिए आते समय जूट के थैले अपने साथ ले जाने की अपील की। बाजार के दुकानदारों ने छात्रों की ओर से किए जा रहे प्रयास के लिए उनकी सराहना करते हुए बाजार में समय-समय पर इस तरह के अभियान आयोजित करने के लिए उन्हें धन्यवाद भी दिया। विद्यालय मुख्य अध्यपिका ममता गुप्ता के संरक्षण में आयोजित कार्यक्रम मैं बताया कि इस विद्यालय के बच्चे अपने अपने घरों में दूध,दही, चिप्स वगैरह के खाली पैकेट काफी समय से इकट्ठे कर रहे थे जिसे आज वह सभी प्लास्टिक के पैकेट स्कूल में बच्चों से इकट्ठे किए गए ताकि खरड़हट्टी को प्लास्टिक मुक्त बनाया जाए,और पर्यावरण को शुद्ध बनाया जाए। यह सभी पैकेट शिमला जमा करवाए जाएंगे वहां से इन्हें मुंबई रीसाइक्लिंग के लिए ले जाया जाएगा। वहीं उन्होंने सभी छात्रों को पर्यावरण के प्रति जागरूक रहने का आव्हान किया। वही इस मौके पर स्कूल के सभी अध्यापक सुनीता ठाकुर, रंजना, मनोज ,हेमंत ,सत्यपाल ,विकास व हेमलता आदि मौजूद रहे।