बाघल टुडे (अर्की):-आईटीआई अर्की में शनिवार को सड़क सुरक्षा को लेकर कार्यक्रम आयोजित किया गया। इस मौके पर सड़क सुरक्षा से सम्बंधित पोस्टर,स्लोगन लेखन व भाषण की गतिविधियां करवाई गई। इस मौके पर आईटीआई के प्रशिक्षुओं ने अर्की नगर में सड़क सुरक्षा को लेकर एक जागरूकता रैली भी निकाली व लोगों को इस बारे जागरूक किया। आईटीआई अर्की के प्रधानाचार्य अजय ठाकुर ने कहा कि सड़क पर लापरवाही से वाहन चलाते समय सड़क दुर्घटनाए हो रही है। उन्होंने कहा कि हम सभी को सड़क सुरक्षा नियमों का पालन करना चाहिए। वाहन चलाते समय नशे का सेवन नहीं करना चाहिए,नशे की वजह से अधिकतर गाड़ियां दुर्घटनाग्रस्त होती है। उन्होंने कहा कि राहगीरों को दाएं व बाएं देखकर ही सड़क पार करनी चाहिए।इस मौके पर अनुदेशक शिशुपाल शर्मा,अरविंद कुमार,नीरज कुमार,भावना व स्वर्णा देवी सहित अन्य उपस्थित रहे।