बाघल टुडे (अर्की):- उपमंडल अर्की में हाल ही में भारी बारिश के चलते हुई आपदा से अर्की में 49 योजनाएं बुरी तरह प्रभावित हुई थी । जिनमें से 46 योजनाएं बहाल कर दी गई हैं। बाकी बची हुई योजनाओं पर भी युद्धस्तर पर कार्य चला हुआ है। यह जानकारी देते हुए अर्की जल शक्ति मंडल की अधिशाषी अभियंता कंचन शर्मा ने बताया की जलशक्ति विभाग अर्की में इस त्रासदी में लगभग ₹10.30 करोड़ का नुक़सान हुआ है। उन्होने कहा कि क्षेत्र के लोगों को सुचारु रुप से पेयजल आपूर्ति हो सके इसके लिए दिन रात अर्की जलशक्ति विभाग के सभी अधिकारी व कर्मचारी अपने कार्यक्षेत्र में डटे हुए हैं। कंचन शर्मा ने बताया कि वह स्वयं अपने फील्ड कर्मचारियों का मनोबल बढ़ाने के लिए रात दिन क्षेत्र की स्कीमों को बहाल करने में डटी रही। उन्होने कहा कि पेयजल योजनाओं को बहाल करने का श्रेय उनके फील्ड को स्टाफ जाता है जो कड़ी मेहनत से कार्य कर रहे है।
गौरतलब है इस समय जल शक्ति विभाग में कंचन शर्मा फील्ड में एक मात्र महिला अधिशाषी अभियंता हैं जो इस आपदा में कुशलता पूर्वक मुस्तैदी से डटी हुई हैं ।