अर्की की सेवड़ा चंडी पंचायत के गांव रुडाल और पजीणा में पहुंची गैस सिलेंडर की गाड़ी,लोगों में खुशी की लहर ।

बाघल टुडे (अर्की):- अर्की उपमंडल के दूर दराज के क्षेत्र सेवड़ा चंडी पंचायत के गांव रुडाल और पजीणा में पहली बार गैस सिलेंडर की गाड़ी पंहुचने से लोगों ने खुशी का इज़हार किया। पहली बार गैस सिलेंडर की सुविधा घर द्वार पर मिलने से ग्रामवासियों ने बहुत बड़ी राहत मिलने पर खुशी जताई। ब्लाक कांग्रेस अर्की के सोशल मीडिया अध्यक्ष रोशन ठाकुर ने बताया कि पिछले दिनों उपमंडलाधिकारी अर्की व अर्की क्षेत्र के विधायक एवं सीपीएस संजय अवस्थी को ज्ञापन सौंपकर ग्रामवासियों की इस समस्या व मांग को प्रशासन के समक्ष रखा था। ग्रामवासियों की इस मांग को प्रशासन व गैस प्रभारी दाडलाघाट द्वारा स्वीकृति दी गई और गैस सिलेंडर की सुविधा रुडाल व पजीणा गांव के लोगों को गांव में गाडी़ द्वारा उपलब्ध करवा दी गई। ग्रामवासीयों ने प्रसन्न होकर गैस सिलेंडर गाडी़ चालक,परिचालक व सहकर्मियों का स्वागत किया। अब गांव रूडाल,सेवड़ा,पजीणा,देवरनाल और कौड़,कुफर- मरंयागा के ग्रामीणों को घर द्वार पर गैस सिलेंडर लेने में आसानी होगी। इससे पूर्व इन गांवों के लोगों को गैस सिलेंडर लेने के लिए पैदल चलकर अथवा किराये पर गाड़ी करके पांच किलोमीटर दूर चंडी सिलेंडर के लिए आना पड़ता था। रोशन ठाकुर ने जनता की इस मांग को पूरा करने के सीपीएस संजय अवस्थी,एसडीएम अर्की व गैस प्रभारी दाडलाघाट का धन्यवाद किया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *