अर्की के बातल गांव में गहराया जल संकट,स्थानीय लोगों ने विभाग के अधिकारियों को समस्या से करवाया अवगत ।

बाघल टुडे (अर्की):- उपमण्डल के बातल गांव में इन दिनों लोगों को पीने के पानी की सप्लाई न होने से काफी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है। इस समस्या को लेकर आज ग्राम पंचायत के उप प्रधान भारत भूषण की अगुवाई में एक प्रतिनिधिमंडल जल शक्ति विभाग अर्की की अधिशाषी अभियंता ई0 कंचन शर्मा से मिला । इस मौके पर प्रतिनिधिमंडल ने बातल गांव में पानी की सप्लाई सुचारू रूप से न मिल पाने को लेकर उन्हें एक ज्ञापन सौंपा । इस मौके पर स्थानीय लोगों ने कहा कि पिछले 15 दिनों से पानी सुचारू रूप से न मिलने के कारण काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है । उन्होने कहा कि उन्हें अर्की स्थित शकनी से पानी की सप्लाई होती है,लेकिन काफी दिनों से वहां से पानी बातल टैंक तक नहीं पहुंच पा रहा है । लोगों को अंदेशा है कि पानी न पहुंच पाने का कारण शरारती तत्वों द्वारा पानी की पाईप के साथ छेड़छाड़ करना व उसे तोड़ना है। वहीं गम्बर खड्ड से बातल गांव के लिए भी पानी की लाइन जोड़ी गई है,जो की कुछ वर्षो से टूट चुकी थी जिसकी रिपेयर ग्रामीणों ने अपने खर्चे पर विभाग से मिलकर पिछले साल करवाई थी लेकिन उसकी अभी तक टेस्टिंग न होने के कारण भी स्थानीय लोगों में रोष है। बता दे कि करीब 2 हज़ार आबादी वाले गांव बातल के लोग एक स्थानीय बावड़ी एवम् डिग्री कॉलेज के नाम पर चली आ रही छोटी सी पेय जल योजना पर निर्भर है जिससे भी उनका गुजारा नहीं हो पा रहा है। वहीं सालों पुरानी पानी के डिस्ट्रीब्यूशन सिस्टम में भी समय के चलते बहुत खामियां उत्पन हो गई है जिसको सही करना अनिवार्य हो गया है। उन्होंने विभाग व प्रशासन से गुहार लगाई है कि उन्हें पानी की सुचारू सप्लाई दी जाए ताकि उन्हें किसी तरह की परेशानियां का सामना न करना पड़े । इस मौके पर पंचायत उप प्रधान भारत भूषण,पूर्व उप प्रधान नरेंद्र रांगड, प्रधान ग्राम सुधार समिति बातल हरीश कुमार,सचिव ग्राम सुधार समिति हेमराज,वार्ड सदस्य ममता शर्मा, सीता शर्मा, मीनाक्षी, कामेश्वर शर्मा,गोपाल शर्मा,हेमराज रांगड़, सुरेंद्र पाठक, नरेंद्र पाठक, मनोज पाठक, हेमकिरन, पुष्पेंद्र, विक्की,अतुल, पूजन सहित अन्य लोग उपस्थित रहे ।


इस बारे में जल शक्ति विभाग अर्की के अधिशाषी अभियंता ई0 कंचन शर्मा ने कहा कि बातल गांव में आ रही पानी की समस्या को लेकर उन्होंने विभाग के कर्मचारियों को व्यवस्था दुरुस्त करने के आदेश दे दिए है जल्द ही उन्हें पानी सुचारू रूप से मिलना शुरू हो जाएगा । इसके साथ ही गंभर खड्ड पेययल योजना की पाइप टेस्टिंग का कार्य भी जल्द करवाया दिया जाएगा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *